बिलासपुर

120 की रफ्तार में कार पेड़ से टकराई, चालक की मौत, दो युवतियों सहित तीन घायल
29-Aug-2025 12:44 PM
120 की रफ्तार में कार पेड़ से टकराई, चालक की मौत,  दो युवतियों सहित तीन घायल

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 

बिलासपुर, 29 अगस्त। बुधवार की देर रात बिलासपुर-सकरी रोड पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। हादसा इतना भीषण था कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार चार लोग घंटों तक फंसे रहे। पुलिस ने गैस कटर से कार काटकर सभी को बाहर निकाला। इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो युवतियां और एक युवक गंभीर रूप से घायल हैं।

सकरी पुलिस के अनुसार घुरू निवासी रामेश्वरी मानिकपुरी और बेलतरा के धौंरा मोड़ निवासी सरोज राज मुंगेली नाका चौक स्थित ढाबा सिंह होटल में काम करती हैं। उनकी पहचान घुरू निवासी जय यादव और रितेश श्रीवास से थी। बुधवार रात होटल में काम खत्म करने के बाद जय और रितेश ने घूमने का कार्यक्रम बनाया और दोनों कार लेकर पहुंचे। वहां से दोनों युवतियों को साथ लेकर शहर घूमने निकले।

रात करीब 2.30 बजे कोटा रोड से लौटते समय रितेश श्रीवास 120 की रफ्तार में कार चला रहा था, तभी वह नियंत्रण खो बैठा और कार पेड़ से जा टकराई। हादसे में रितेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जय यादव, रामेश्वरी और सरोज गंभीर रूप से घायल हो गए।

टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा पेड़ से चिपक गया और सभी अंदर फंस गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गैस कटर और मिस्त्रियों की मदद से घंटों मशक्कत कर कार को काटा और घायलों व मृतक को बाहर निकाला। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बताया कि कार चालक रितेश नशे की हालत में था, जिसके कारण वह गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रख सका। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


अन्य पोस्ट