बिलासपुर
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर, 18 अगस्त। पचपेड़ी क्षेत्र के ग्राम जोंधरा में रविवार को उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब एक प्रार्थना सभा के दौरान धर्मांतरण कराने का आरोप सामने आया। सूचना मिलते ही हिंदू संगठनों से जुड़े लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे। विवाद की खबर पुलिस तक पहुंची, तो पचपेड़ी थाना प्रभारी श्रवण कुमार टंडन अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे और स्थिति को संभाला।
मामले में पास्टर सुखनंदन लहरे और उसके भाई रघुनंदन लहरे पर धर्मांतरण का आरोप लगाया गया। दोनों को पुलिस थाने लाकर पूछताछ की गई। इस दौरान हिंदू संगठनों ने थाने में लिखित आवेदन भी दिया।
पुलिस ने आवेदन और मौके की परिस्थितियों के आधार पर पास्टर और उसके भाई के खिलाफ धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम और बीएनएस की धारा 299 के तहत अपराध दर्ज कर लिया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
गांव में हुई इस घटना के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया था, लेकिन पुलिस की तैनाती से स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है।


