बिलासपुर

कोटा को मिला नगर पालिका दर्जा, डिप्टी सीएम साव ने दिए 2 करोड़
17-Aug-2025 2:30 PM
कोटा को मिला नगर पालिका दर्जा, डिप्टी सीएम साव ने दिए 2 करोड़

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 
बिलासपुर, 17 अगस्त।
कोटा नगर में नवनिर्मित अटल परिसर का लोकार्पण करने पहुंचे उप मुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने कहा कि अब कोटा नगर पंचायत को नगर पालिका परिषद में अपग्रेड किया जाएगा। साथ ही शहर के विकास कार्यों के लिए उन्होंने दो करोड़ रुपये देने की भी घोषणा की।

कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री ने 20 लाख रुपये की लागत से बने अटल परिसर का लोकार्पण किया। इसके अलावा 30 लाख रुपये की लागत से होने वाले दो अन्य कामों का भूमिपूजन भी किया। इनमें वार्ड क्रमांक-6 में नगर पंचायत कार्यालय के साथ 18 लाख रुपये की लागत से व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स और वार्ड क्रमांक-7 में 12 लाख रुपये की लागत से आरसीसी नाली व पुलिया का निर्माण शामिल है।

इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष सरोज साहू, उपाध्यक्ष प्रदीप कौशिक, वार्ड पार्षद, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। घोषणाओं से उत्साहित लोगों ने उप मुख्यमंत्री का स्वागत किया और कार्यक्रम को उत्सव जैसा माहौल बना दिया।

 


अन्य पोस्ट