बिलासपुर

थाने में पार्टी कर सो गए पुलिस कर्मी, हथकड़ी खोलकर भाग गया रेप का आरोपी
17-Aug-2025 12:56 PM
थाने में पार्टी कर सो गए पुलिस कर्मी, हथकड़ी खोलकर भाग गया रेप का आरोपी

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 

बिलासपुर, 17 अगस्त। कोनी थाना क्षेत्र में बड़ी लापरवाही सामने आई है। बलात्कार और पॉक्सो एक्ट का आरोपी पुलिस हिरासत से फरार हो गया। वजह यह बताई जा रही है कि रातभर ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मी पार्टी में मशगूल रहे और उसके बाद गार्ड रूम में खर्राटे भरते हुए सो गए। इसी बीच आरोपी ने हथकड़ी सरकाकर निकाल ली और आराम से थाने से बाहर निकल भागा।

जानकारी के मुताबिक, मोपका गार्डन सिटी निवासी 20 वर्षीय स्वरित सिंह को 14 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था। उसकी सुरक्षा के लिए 15 अगस्त से आरक्षक रविशंकर जगत और प्रदीप पाव को नाइट ड्यूटी पर लगाया गया था, जबकि मुंशी प्रधान आरक्षक बालेश्वर तिवारी तैनात था। सूत्रों के अनुसार, ड्यूटी पर मौजूद जवानों ने रात 2 बजे तक थाने में पार्टी की और फिर सो गए। उसी समय आरोपी ने मौका पाकर हथकड़ी खोल दी और भाग निकला।

सुबह जब पुलिसकर्मी नींद से उठे तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। आसपास तलाश की गई, लेकिन आरोपी कहीं नहीं मिला। बाद में पुलिस ने खानापूर्ति करते हुए फरार आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 262 के तहत नया मामला दर्ज कर लिया। हैरानी की बात यह है कि तीसरे दिन तक भी पुलिस उसे पकड़ नहीं पाई।


अन्य पोस्ट