बिलासपुर

कोतवाली के पास व्यस्त बाजार में चाकू मारकर अपने ही दोस्त की हत्या
09-Aug-2025 3:55 PM
कोतवाली के पास व्यस्त बाजार में चाकू मारकर अपने ही दोस्त की हत्या

कांवड़ यात्रा के दौरान मोबाइल फोन को लेकर हुआ था विवाद

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 
बिलासपुर, 9 अगस्त।
रक्षाबंधन से ठीक पहले, शहर के बीचों-बीच एक युवक ने अपने ही दोस्त की चाकू मारकर हत्या कर दी। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। वारदात पुलिस थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई।

शुक्रवार रात (8 अगस्त) करीब 9:30 बजे, दीपक साहू (22) अपने दोस्त के साथ बाइक से जा रहा था। इसी दौरान उसका पुराना दोस्त गणेश रजक, जो शराब के नशे में था, वहां पहुंचा। दोनों के बीच मोबाइल फोन को लेकर बहस हो गई। गुस्से में आकर गणेश ने चाकू निकालकर दीपक के सीने पर कई वार कर दिए। दीपक वहीं सड़क पर लहूलुहान गिर पड़ा। आसपास मौजूद लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही आरोपी वहां से भाग निकला।

लोगों ने घायल दीपक को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना से परिवार में मातम है। पुलिस को सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और थोड़ी ही देर में आरोपी गणेश को शनिचरी बाजार से गिरफ्तार कर लिया।

 

बताया जाता है कि कुछ दिन पहले दोनों दोस्त साथ में झारखंड के बैद्यनाथ धाम कांवड़ यात्रा पर गए थे। उसी दौरान मोबाइल फोन को लेकर विवाद शुरू हुआ था, जो बाद में जानलेवा झगड़े में बदल गया।

वारदात के वक्त बाजार में रक्षाबंधन की भीड़ थी और रास्ता भी काफी व्यस्त था। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दोनों पहले आपस में बात कर रहे थे, फिर अचानक गणेश ने हमला कर दिया। घटना के बाद लोग घबरा गए और इधर-उधर भागने लगे।


अन्य पोस्ट