बिलासपुर

'पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना' के लिए लगे शिविर में 60 से अधिक उपभोक्ताओं ने कराया रजिस्ट्रेशन
07-Aug-2025 2:41 PM
 'पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना' के लिए लगे शिविर में 60 से अधिक उपभोक्ताओं ने कराया रजिस्ट्रेशन

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 
बिलासपुर, 7 अगस्त।
 राज्य में हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने और बिजली उपभोक्ताओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना को ज़मीन पर उतारने के लिए छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने अभियान शुरू कर दिया है। इसी क्रम में मंगलवार को बिलासपुर के तिफरा स्थित कल्याण भवन में ऑनस्पॉट रजिस्ट्रेशन शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 60 से अधिक उपभोक्ताओं ने अपने घरों में रूफटॉप सोलर प्लांट लगाने के लिए आवेदन किया।

इस अभियान का उद्घाटन बिलासपुर क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक ए. के. अम्बष्ट ने किया। कोरबा में आयोजित शिविर में भी 22 से अधिक उपभोक्ताओं ने योजना का लाभ उठाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया।

कार्यक्रम में कार्यपालक निदेशक अम्बष्ट ने कहा कि यह योजना हर घर को ऊर्जा में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ी पहल है। इससे उपभोक्ता खुद बिजली उत्पन्न कर सकेंगे और उनका मासिक बिल लगभग शून्य हो जाएगा। उन्होंने बताया कि योजना की शुरुआत पॉवर कंपनी के कर्मचारियों से की गई है, ताकि आम नागरिकों को भी इससे प्रेरणा मिले।

राज्य सरकार ने भी इस योजना के अंतर्गत बड़ी सब्सिडी की घोषणा की है। इसके मुताबिक 1 किलोवाट रूफटॉप सोलर पर 45,000 रुपये, 2 किलोवाट पर 90,000 रुपये तथा 3 किलोवाट पर ₹1,08,000 की अनुदान राशि दी जाएगी।

अतिरिक्त मुख्य अभियंता डी. के. भोजक ने बताया कि उपभोक्ता अपनी मासिक बिजली बिल के बराबर ईएमआई देकर प्लांट की लागत चुका सकते हैं और भविष्य में बिजली बिल से पूरी तरह मुक्त हो सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के बाद तकनीकी अधिकारी उपभोक्ताओं के घर जाकर ड्राइंग, डिजाइन और प्राक्कलन तैयार करेंगे।

इस मौके पर अधीक्षण अभियंता सुरेश जांगड़े, पी. आर. साहू, वी. बी. एस. कंवर सहित पॉवर कंपनी के अन्य अधिकारी मौजूद थे।


अन्य पोस्ट