बिलासपुर

एक पेड़ मां के नाम: एल.बी.डी. इंटरनेशनल उमावि में पौधारोपण
03-Aug-2025 2:58 PM
एक पेड़ मां के नाम: एल.बी.डी. इंटरनेशनल उमावि में पौधारोपण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

करगीरोड (कोटा), 3 अगस्त। एल.बी.डी. इंटरनेशनल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कोटा में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत पाटिल समूह इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के सहयोग से वृक्षारोपण का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक  आदित्य दीक्षित, प्राचार्य मुकेश निर्मलकर, समस्त शिक्षकगण तथा पाटिल समूह से गोपाल कृष्ण शुक्ल उप महाप्रबंधक,  वी. पी. बर्मन वरिष्ठ प्रबंधक प्रशासनिक,  कुलमणि साहू सहायक प्रबंधक क्वालिटी एवं सामल प्रशासन प्रभारी की गरिमामयी उपस्थिति रही।

इस अवसर पर निदेशक आदित्य दीक्षित ने वृक्षारोपण के लाभ एवं पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर विस्तार से जानकारी प्रदान की। साथ ही प्राचार्य निर्मलकर ने वृक्षों के जीवन में महत्व और उनकी उपयोगिता के विषय में प्रेरणादायक विचार प्रस्तुत किए।

विद्यालय परिवार द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम न केवल पर्यावरण के प्रति सजगता का परिचायक रहा, अपितु भावी पीढिय़ों के लिए एक सकारात्मक संदेश भी सिद्ध हुआ।


अन्य पोस्ट