बिलासपुर
बिलासपुर, 30 जुलाई। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में सोमवार रात नेशनल हाईवे-130 पर राखड़ से भरा एक तेज रफ्तार हाइवा अचानक पलट गया। हादसा इतना जबरदस्त था कि सड़क किनारे बैठी तीन गायें उसकी चपेट में आ गईं और मौके पर ही मर गईं। यह घटना रतनपुर थाना क्षेत्र के कराड गांव के पास की है। हादसे के बाद हाइवा का ड्राइवर और कंडक्टर मौके से भाग निकले।
हादसा रात करीब 11:30 बजे हुआ, जब हाइवा कोरबा से राखड़ लेकर रायपुर जा रहा था। कराड गांव के पास तेज रफ्तार और असंतुलित लोडिंग की वजह से वह बेकाबू होकर पलट गया। वाहन के पलटते ही आसपास लंबा जाम लग गया, जिससे यात्रियों को भारी दिक्कत हुई।
रतनपुर थाना प्रभारी नरेश चौहान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने हाईवे पर लगे जाम को हटाने के लिए हाइड्रा और जेसीबी की मदद ली। रात करीब 2 बजे के आसपास ट्रैफिक फिर से शुरू किया जा सका।
इस हादसे को लेकर ग्रामीणों और पशुप्रेमियों में नाराजगी देखी गई। लोगों का कहना है कि रात के वक्त हाईवे पर मवेशियों की सुरक्षा को लेकर कोई ठोस व्यवस्था नहीं है। हाईकोर्ट के निर्देश के बावजूद लापरवाही बरती जा रही है।
ग्रामीणों और सामाजिक संगठनों ने प्रशासन से मांग की है कि रात में गश्त बढ़ाई जाए, तेज रफ्तार वाहनों पर रोक लगे और मवेशियों को सड़क से दूर रखने के लिए स्थानीय निकायों को सक्रिय किया जाए। साथ ही, उन्होंने हादसे के लिए जिम्मेदार ड्राइवर और वाहन मालिक पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस वाहन मालिक की जानकारी जुटा रही है और फरार ड्राइवर-कंडक्टर की तलाश जारी है।


