बिलासपुर

शराब के नशे में छोटा सा झगड़ा, बड़े भाई की हत्या
30-Jul-2025 1:41 PM
शराब के नशे में छोटा सा झगड़ा, बड़े भाई की हत्या

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 
बिलासपुर, 30 जुलाई। कोटा थाना क्षेत्र के गनियारी गांव में एक व्यक्ति ने शराब के नशे में मामूली विवाद के बाद अपने ही बड़े भाई की ईंट से मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, झंगल राम सूर्यवंशी (55 वर्ष) निवासी भाटापारा, ग्राम गनियारी ने 28 जुलाई की रात शराब पी रखी थी। इस दौरान उसका अपने बड़े भाई मंगली राम सूर्यवंशी से  झगड़ा हो गया। मृतक ने आरोप लगाया था कि आरोपी के बेटे ने उसका टॉवेल अपने पास लाकर रख लिया है। विवाद ऐसा बढ़ा कि गुस्से में आकर झंगल राम ने ईंट से मंगली राम के सीने पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर कोटा पुलिस ने आरोपी झंगल राम के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103(1) के तहत हत्या का केस दर्ज किया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।


अन्य पोस्ट