बिलासपुर

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर, 20 जुलाई। शहर में कुछ रसूखदार युवाओं ने यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए नेशनल हाईवे-130 को ही स्टूडियो बना डाला। नई कार की खुशी में उन्होंने लग्जरी कारें बीच हाईवे पर खड़ी कर दीं और ड्रोन से वीडियो शूट कर इंस्टाग्राम पर रील्स अपलोड कर दी। इस हरकत के चलते हाईवे पर घंटों लंबा ट्रैफिक जाम लग गया।
जानकारी के अनुसार, जिन छह युवकों पर यह कार्रवाई की गई है, उनमें वेदांत शर्मा, सिद्धार्थ शर्मा, यशवंत, दुर्गेश ठाकुर, विपिन वर्मा और अभिनव पांडेय शामिल हैं। सूत्रों का कहना है कि वेदांत शर्मा भाजपा नेता के करीबी और कांग्रेस नेता रहे विनय शर्मा का पुत्र है। हाल ही में उसने दो महंगी कारें खरीदी थीं। कार लेने के बाद वह अपने दोस्तों के साथ टोयोटा शोरूम पहुंचा और वहीं से हाईवे पर शूटिंग की योजना बनाई।
युवकों ने रतनपुर हाईवे पर एक के बाद एक कारों को रोककर पोज दिए, डांस किया, ड्रोन उड़ाया और पूरी गतिविधि की शूटिंग कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी। इन रील्स के चलते हाईवे पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई और सभी छह युवकों पर 2000-2000 रुपये का चालान किया गया। साथ ही उनके ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन के लिए आरटीओ को रिपोर्ट भेज दी गई है।