बिलासपुर

4सी एयरपोर्ट की मांग विस में उठाने पर विधायक आभार माना
20-Jul-2025 1:44 PM
4सी एयरपोर्ट की मांग विस में उठाने पर विधायक आभार माना

सभी जनप्रतिनिधियों से एकजुटता की अपील की हवाई सेवा संघर्ष समिति ने

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 

बिलासपुर, 20 जुलाई। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह का विधानसभा में बिलासपुर के लिए 4सी श्रेणी के एयरपोर्ट की जोरदार पैरवी करने पर आभार जताया है। समिति ने इसे आम जनता की भावनाओं का सशक्त प्रतिनिधित्व बताया है।

विधायक ने कहा कि जब राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण बन सकता है तो न्यायधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण क्यों नहीं? उन्होंने बिलासपुर एयरपोर्ट के लिए जमीन आवंटन और 100 करोड़ रुपये की त्वरित स्वीकृति की मांग की। उन्होंने यह भी कहा कि बिलासपुर में एयरपोर्ट न होना छत्तीसगढ़ जैसे बड़े राज्य को आधी कमीज पहनाने जैसा है।

समिति ने बताया कि 135,000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल वाले छत्तीसगढ़ में रायपुर के अलावा कोई 4सी श्रेणी का एयरपोर्ट नहीं है, जबकि तमिलनाडु जैसे छोटे राज्य में 6 ऐसे एयरपोर्ट हैं। बिलासपुर, जहां राज्य सरकार ने एजुकेशन सिटी की घोषणा की है, वहां स्वास्थ्य सुविधाओं और महानगरों से सीधी हवाई कनेक्टिविटी के लिए उन्नत एयरपोर्ट आवश्यक है। समिति ने कहा कि बेहतर हवाई सेवा से विशेषज्ञ डॉक्टर भी शहर की ओर आकर्षित होंगे।

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने अन्य जनप्रतिनिधियों से भी इस मांग को लेकर एकजुट होकर प्रयास करने की अपील की है। समिति का महाधरना शनिवार और रविवार को जारी रहा, जिसमें कई सामाजिक कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि शामिल हुए।


अन्य पोस्ट