बिलासपुर

राखी भेजने के लिए डाकघरों में लगी पीली पत्र पेटियां
20-Jul-2025 1:15 PM
राखी भेजने के लिए डाकघरों में लगी पीली पत्र पेटियां

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 

बिलासपुर, 20 जुलाई। रक्षाबंधन के अवसर पर बहनें देश के किसी भी कोने में रहने वाले अपने भाइयों को राखी भेजती हैं। इसी भावनात्मक जुड़ाव को और मजबूत करने भारतीय डाक विभाग ने डाकघरों में पीली पेटियां स्थापित कर दी हैं।

पीली पेटियां में केवल राखियाँ और उनसे संबंधित पत्र ही स्वीकार किए जाएंगे। इन्हें अन्य डाक पेटियों से अलग दिखाने के लिए पीले रंग में तैयार किया गया है। इन पेटियों की डाक को प्रतिदिन विशेष रूप से खोला जाएगा और स्पीड पोस्ट व रजिस्टर्ड डाक को प्राथमिकता के साथ प्रोसेस कर समय पर डिलीवरी सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही ट्रैकिंग सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।

डाक विभाग के अधीक्षक विनय प्रसाद ने बताया कि हमारा उद्देश्य है कि हर राखी समय पर सुरक्षित तरीके से भाई तक पहुंचे।

बिलासपुर जिले सहित कोरबा, मुंगेली और जांजगीर में भी प्रमुख डाकघरों और उपडाकघरों में पीली पत्र पेटियां लगाई गई हैं, जैसे बिलासपुर प्रधान डाकघर, सीपत चौक सरकंडा, एसईसीएल आदि। उपभोक्ताओं से आग्रह किया गया है कि वे राखी वाले पत्र इन्हीं पेटियों में डालें या काउंटर पर जमा करें।


अन्य पोस्ट