बिलासपुर

मानसरोवर यात्रा के दौरान सिम्स के न्यूरो सर्जन डॉ. शेंडे का निधन
12-Jul-2025 1:15 PM
मानसरोवर यात्रा के दौरान सिम्स के न्यूरो सर्जन डॉ. शेंडे का निधन

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 

बिलासपुर, 12 जुलाई। सिम्स बिलासपुर के वरिष्ठ न्यूरो सर्जन और सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नीरज शेंडे का 10 जुलाई को निधन हो गया। वे कैलाश मानसरोवर तीर्थयात्रा पर थे और नेपाल के रास्ते पत्नी डॉ. उषा शेंडे, बच्चों और एक दोस्त के साथ यात्रा कर रहे थे। इसी दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई।

डॉ. शेंडे के निधन की खबर से सिम्स के डॉक्टरों और स्टाफ में शोक की लहर दौड़ गई। बताया जा रहा है कि उन्हें कैंसर था, इसके बावजूद वे नियमित रूप से मरीजों की सेवा करते रहे।

डॉ. शेंडे ने साल 2002 में सिम्स में सहायक प्राध्यापक के रूप में अपनी सेवाएं शुरू की थीं। 2015 में वे प्रोफेसर बने और 2021-22 में सिम्स के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट भी रहे। वे शहर के इकलौते न्यूरो सर्जन थे और अपनी कुशल सर्जरी के साथ-साथ बेहतरीन प्रशासनिक क्षमता के लिए भी जाने जाते थे। उनके निधन से बिलासपुर में चिकित्सा जगत को बड़ा नुकसान हुआ है।


अन्य पोस्ट