बिलासपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 11 जुलाई। बिलासपुर पुलिस ने शहर के बुजुर्गों को सम्मान देने के लिए ‘सियान चेतना’ कार्यक्रम का आयोजन किया। गुरुवार को बृहस्पति बाजार के पास ज्येष्ठ नागरिक अनुभव भवन में हुए इस कार्यक्रम में लगभग 70 वरिष्ठ नागरिक शामिल हुए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर चल रहे इस जागरूकता अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेंद्र प्रसाद जायसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइन) निमितेश सिंह परिहार और थाना प्रभारी सिविल लाइन भी मौजूद रहे। सभी अफसरों ने बुजुर्गों को शॉल ओढ़ाकर और गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिक संघ के अध्यक्ष अरविंद दीक्षित और उपाध्यक्ष डी.के. शर्मा ने पुलिस के इस प्रयास की तारीफ की और भरोसा दिलाया कि वे हमेशा पुलिस का साथ देंगे। एएसपी राजेंद्र प्रसाद जायसवाल ने बुजुर्गों को विशाल बरगद के पेड़ जैसा बताया और कहा कि जिस तरह बरगद अपनी शाखाओं को संभालकर रखता है, वैसे ही बुजुर्ग भी परिवार और समाज को जोड़कर रखते हैं। उनकी इस बात से सभी वरिष्ठ नागरिक काफी खुश हुए।
इस मौके पर प्रभात मिश्रा, डॉ. सुधाकर विवे, हरीश मगर, आनंद द्रिघसकर, बाल गोविंद अग्रवाल, राघवेंद्रधर दीवान, वीरेन्द्र अग्रवाल, आर.के. गेंदले, शीला शर्मा, मेघा ताम्रकार, शोभा विवे, सुरेंद्र शर्मा, राजाराम मगर, राजीव जी, जीपी देवांगन, कुंजबिहारी जी, नारायण तिवारी, डॉ. विद्याराम कृषनानी, प्रफुल मिश्रा, अर्जुन लाल राठौर, रामकृष्ण तावडकर, नित्यानंद अग्रवाल, ओमहरि मिश्रा और के. साईबाबा समेत कई बुजुर्ग मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ नागरिक बाल गोविंद अग्रवाल ने किया ।