बिलासपुर

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर, 9 जुलाई। मीनाक्षी ट्रेडर्स नामक फर्म से वसूली गई साढ़े 35 लाख रुपये की रकम गबन करने के आरोप में सिरगिट्टी निवासी अमन शुक्ला को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मनोज सिंह, निवासी अशोक नगर, सरकंडा ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि अक्टूबर 2023 में अमन शुक्ला को मीनाक्षी ट्रेडर्स में काम पर रखा गया था। उसका काम था – दुकानों को बेचे गए सीमेंट (लाफार्ज/नुवोको) की वसूली की गई रकम को मालिक के पास जमा करना।
जनवरी 2025 में जब फर्म के मालिक और एकाउंटेंट ने बिक्री और वसूली का मिलान किया, तो करीब 35 लाख रुपये की गड़बड़ी का खुलासा हुआ। जांच में सामने आया कि अमन ने यह रकम अपने निजी कामों में खर्च कर दी थी।
इस मामले में 19 जून 2025 को कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। बीएनएस की धारा 316(2), 316(4) के तहत केस दर्ज कर पुलिस ने विवेचना शुरू की।
पुलिस ने दस्तावेजों और गवाहों के आधार पर आरोपी के खिलाफ सबूत जुटाए। आरोपी अमन को उसके सिरगिट्टी स्थित घर से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने गबन की बात स्वीकार की, जिसके बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।