बिलासपुर

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर, 9 जुलाई। साइबर ठग अब पुलिस अधिकारियों के नाम पर भी लोगों को फंसाने लगे हैं। सोमवार को डीएसपी रश्मित कौर चावला के नाम पर किसी ने फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर ठगी की कोशिश की।
डीएसपी की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी रश्मित कौर को उनके एक परिचित कौशलेंद्र सारथी ने फोन कर बताया कि कोई व्यक्ति उनके नाम से व्हाट्सएप अकाउंट चला रहा है और पुराने फर्नीचर बेचने की बात कर रहा है। कौशलेंद्र ने इसका स्क्रीनशॉट भी डीएसपी को भेजा। जब डीएसपी ने जांच की तो पता चला कि अज्ञात ठग उनके नाम और फोटो का इस्तेमाल कर जान-पहचान वालों को धोखा देने की कोशिश कर रहा है। इसके बाद डीएसपी ने तुरंत सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस का कहना है कि ऐसे ठग अक्सर उन लोगों के नाम पर फर्जी अकाउंट बनाते हैं, जिनकी कॉन्टैक्ट लिस्ट या फ्रेंड लिस्ट बड़ी होती है। इसके अलावा ऑनलाइन शॉपिंग या सर्किंग एप इस्तेमाल करने वाले लोग भी जल्दी शिकार बन जाते हैं। पुलिस ने कहा है कि सोशल मीडिया पासवर्ड समय-समय पर बदलते रहें। अनजान नंबर से आए मैसेज या कॉल पर भरोसा न करें और किसी को पैसे भेजने से पहले सीधे कॉल कर तस्दीक करें।