बिलासपुर

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर, 3 जुलाई। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र की साव गली में रविवार 29 जून को एक बड़ा हादसा टल गया। नशे की हालत में एक चौकीदार ने तेज रफ्तार कार से कई गाड़ियों को टक्कर मार दी। इस घटना में कुछ वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, वहीं एक गर्भवती महिला हादसे की चपेट में आने से बाल-बाल बच गई।
जानकारी के मुताबिक, साव गली में रहने वाली शिखा नामदेव की गैरमौजूदगी में उनके हॉस्टल के चौकीदार रामजाने ने उनकी कार को बिना इजाजत ले जाकर गाड़ी चला दी। शराब के नशे में धुत रामजाने ने कार को तेजी से दौड़ाया और गली में खड़ी एक ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो बिना ड्राइवर के ही आगे खिसक गई।
घटना के वक्त गली में बच्चे खेल रहे थे। जैसे ही अनियंत्रित कार उनकी ओर बढ़ती दिखी, बच्चे डरकर इधर-उधर भाग गए। वहीं, एक गर्भवती महिला भी वहां से गुजर रही थी, जो संयोग से कार की चपेट में आने से बच गई।
हंगामे के बाद गली में भीड़ जमा हो गई। गुस्साए लोगों में से एक ने रामजाने की पिटाई कर दी। थोड़ी देर में उसकी मालकिन शिखा नामदेव भी वहां पहुंच गईं और सरेआम चौकीदार को थप्पड़ मारते हुए खरी-खोटी सुनाई।
पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। वीडियो फुटेज में दिख रहा है कि रामजाने नशे में बेतरतीब तरीके से कार चला रहा है और गाड़ियों को रौंदता जा रहा है।
फिलहाल इस घटना को लेकर थाने में किसी ने लिखित शिकायत नहीं दी है। सिविल लाइन थाना प्रभारी एसआर साहू का कहना है कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। उधर, चौकीदार रामजाने ने डैमेज हुई गाड़ियों की मरम्मत कराने की बात कही है।