बिलासपुर

चेतना अभियान का 7वां चरण वरिष्ठ नागरिकों की खुशहाली के लिए होगा समर्पित
24-Jun-2025 7:54 PM
चेतना अभियान का 7वां चरण वरिष्ठ नागरिकों की खुशहाली के लिए होगा समर्पित

जोन के प्रत्येक थाने में नियुक्त होंगे बुजुर्गों के लिए नोडल अधिकारी-आईजी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 24 जून। चेतना अभियान के सातवें चरण ‘सियान चेतना’ की शुरुआत सोमवार को पुलिस लाइन स्थित चेतना हॉल में हुई। यह चरण विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा और सम्मान को समर्पित रहेगा। विश्व वरिष्ठ नागरिक उत्पीडऩ निवारण जागरूकता दिवस के अवसर पर बिलासपुर पुलिस ने यह नई पहल की है।

कार्यक्रम की शुरुआत पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला ने दीप प्रज्वलन कर की। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों को समाज का बरगद वृक्ष बताया और थानों में उनके लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने वरिष्ठजनों की समस्याएं सुनकर समाधान का आश्वासन दिया। वहीं एसएसपी रजनेश सिंह ने कहा कि हमें वरिष्ठ नागरिक उत्पीडऩ निवारण दिवस नहीं, बल्कि वरिष्ठ नागरिक खुशहाली दिवस मनाना चाहिए। उन्होंने एक महीने तक चलने वाले ‘सियान चेतना’ कार्यक्रम की घोषणा की, जो हर थाने में जागरूकता और सहायता से जुड़ी गतिविधियों पर केंद्रित रहेगा।

इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार नथमल शर्मा, छत्तीसगढ़ वरिष्ठ नागरिक कॉन्फेडरेशन के अध्यक्ष डॉ. सीपी देवरस, जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल, प्रशिक्षु आईएएस अरविंद और जिले के तमाम वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एवं चेतना मित्र  मौजूद रहे। वरिष्ठ नागरिकों ने भी अपने अनुभव और सुझाव साझा किए, जिनसे ‘ह्यूमन लाइब्रेरी’ और ‘सियान चेतना केंद्र’ जैसे नए विचार सामने आए। कार्यक्रम का संचालन सत्यभामा अवस्थी ने किया और आभार प्रदर्शन एएसपी अर्चना झा ने किया।


अन्य पोस्ट