बिलासपुर
कलेक्टर के निर्देश पर डीईओ का औचक निरीक्षण, 19 लोगों को नोटिस
'छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 19 जून। कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी अनिल तिवारी ने मंगलवार को बिल्हा और मस्तूरी ब्लॉक के कई सरकारी स्कूलों का अचानक निरीक्षण किया। इस दौरान तीन स्कूल पूरी तरह बंद मिले और कई शिक्षक, प्राचार्य और कर्मचारी गायब पाए गए। ऐसे सभी 19 लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।
निरीक्षण के दौरान शासकीय हाई स्कूल फरहदा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला गतौरा और शासकीय बालक प्राथमिक शाला गतौरा में ताला लटका मिला। इन स्कूलों का पूरा स्टाफ भी अनुपस्थित था।
डीईओ अनिल तिवारी ने सभी अनुपस्थित शिक्षकों और प्राचार्यों को नोटिस जारी किया है और तीन दिन के भीतर जवाब देने को कहा है। अगर जवाब संतोषजनक नहीं मिला तो एक दिन का वेतन काटने और अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
शासकीय प्राथमिक शाला अनुसूचित जाति मोहल्ला गतौरा, प्राथमिक आदिवासी मोहल्ला गतौरा, प्राथमिक शाला जनकपहरी (गतौरा) और शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला गतौरा में निरीक्षण के दौरान यह लापरवाही देखने को मिली।
जिनको नोटिस जारी किया गया है उनमें फरहदा हाईस्कूल की प्राचार्य माधुरी मानुरकर और पूरा स्टाफ, गतौरा हायर सेकंडरी के प्राचार्य आर.सी. चौधरी सहित पूरा स्टाफ, प्राथमिक शाला गतौरा की शिक्षिका मनोरमा राठौर, मधुकांत सोनी, सरस्वती राठौर, यहीं पर पूर्व माध्यमिक शाला की प्रधान पाठक उषा पांडेय, शिक्षक मिन्टु सांडें, हेमलता राठौर, चित्रकांत शर्मा, अनिता राठौर, उत्तरा बरिहा, फलप्रदा पटेल, माधुरी प्रधान, शकुंतला टोण्डे और भृत्य कैलाश महिलांगे, अनुसूचित जाति मोहल्ला स्कूल में अमित मनहर, जय प्रकाश पांडेय, वर्षा रानी पांडेय, मेरी मिश्मा केरकेट्टा और सफाई कर्मचारी शामिल हैं। सभी से 3 दिन के भीतर जवाब मांगा गया है।


