बिलासपुर

स्टेशन में भटकती मिली दो नाबालिग लड़कियों को आरपीएफ ने चाइल्डलाइन को सौंपा
19-Jun-2025 12:38 PM
स्टेशन में भटकती मिली दो नाबालिग लड़कियों को आरपीएफ ने चाइल्डलाइन को सौंपा

'छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 19 जून। बिलासपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर मंगलवार को रेलवे सुरक्षा बल की टीम को चेकिंग के दौरान दो नाबालिग लड़कियां गुमसुम और अकेली बैठी मिलीं। पूछताछ में पता चला कि दोनों बिना किसी को बताए घर से भागकर यहां आ पहुंची थीं।

महिला आरक्षक निधि और सब इंस्पेक्टर पी.एल. राजवाड़े ने जब इनसे बातचीत की।एक लड़की 16 वर्ष की किशोरी रायपुर की और दूसरी 13 वर्ष लड़की बलिया उत्तप्रदेश की हैं। दोनों ने बताया कि वे घरवालों की डांट से नाराज होकर बिना बताए ट्रेन में बैठ गईं और बिलासपुर आ गईं।

आरपीएफ ने तत्परता व संवेदना दिखाई। दोनों को सुरक्षित आरपीएफ पोस्ट लाया गया और नियमानुसार कार्रवाई करते हुए उन्हें चाइल्डलाइन बिलासपुर के सुपुर्द कर दिया गया।

मालूम हो कि आरपीएफ बिलासपुर मंडल द्वारा वर्ष 2024-25 में कुल 155 बच्चों को रेस्क्यू किया गया है, जिनमें 54 लड़कियां और 101 लड़के शामिल हैं।


अन्य पोस्ट