बिलासपुर

एसईसीएल मुख्यालय में स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत, सीएमडी ने दिलाई शपथ
17-Jun-2025 12:17 PM
एसईसीएल मुख्यालय में स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत, सीएमडी ने दिलाई शपथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 17 जून। भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के तहत साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में सोमवार, 16 जून से स्वच्छता पखवाड़ा 2025 की शुरुआत की गई। यह अभियान 30 जून तक चलेगा।

एसईसीएल मुख्यालय, बिलासपुर स्थित प्रशासनिक भवन के आगंतुक कक्ष में इस पखवाड़े का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर कंपनी के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक हरीश दुहन ने अधिकारियों, कर्मचारियों और श्रमिक संघ के प्रतिनिधियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।

अपने संदेश में दुहन ने कहा कि कार्यस्थल पर स्वच्छ, सुरक्षित और स्वस्थ माहौल बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी कर्मियों से अपील की कि वे स्वच्छता को अपनी रोजमर्रा की आदत में शामिल करें।

यह शपथ समारोह केवल मुख्यालय तक सीमित नहीं रहा, बल्कि एसईसीएल के सभी क्षेत्रों और कार्यालयों में एक साथ आयोजित किया गया, ताकि स्वच्छता का संदेश पूरे संगठन में फैल सके।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे और सभी ने मिलकर स्वच्छ भारत की दिशा में योगदान देने का संकल्प लिया।


अन्य पोस्ट