बिलासपुर
शरीर पर नहीं थे कपड़े, गले में हनुमानजी का लॉकेट
बिलासपुर, 15 जून। चकरभाठा थाना क्षेत्र के परसदा आवासपारा इलाके में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक प्रौढ़ व्यक्ति की सड़ी-गली लाश ओवरब्रिज के नीचे मिली। शव की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह करीब एक हफ्ते पुराना है। पहचान करना मुश्किल हो रहा है।
खबर मिलते ही सिरगिट्टी और चकरभाठा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
मृतक के शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था और न ही पास में कोई पहचान से जुड़ी चीज मिली। सिर्फ उसके गले में एक काले धागे में हनुमानजी का लॉकेट मिला है। मृतक की उम्र करीब 50 से 55 साल बताई जा रही है।
पुलिस का कहना है कि शरीर जलाया नहीं गया था, बल्कि तेज गर्मी और धूप की वजह से त्वचा झुलसकर काली पड़ गई है। शव की हालत इतनी खराब थी कि पहचान करा पाना संभव नहीं हो पाया।
जिस जगह शव मिला, वह सूनसान इलाका है, जहां आमतौर पर लोग नहीं आते। लोगों को शक है कि हत्या कर शव को ठिकाने लगाया गया है। क्योंकि शव पर कपड़े नहीं थे और न ही आसपास कोई समान मिला। हालांकि, पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असल वजह पता चल पाएगी।
पुलिस ने आसपास के थानों और जिलों में सूचना भेज दी है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर शव की पहचान की कोशिश की जा रही है। साथ ही पुलिस ने अपील की है कि अगर किसी को इस व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी हो, तो उसे सूचित करें।


