बिलासपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 13 जून। पचपेड़ी थाना क्षेत्र में गुरुवार को हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब युवक अपनी बाइक से जा रहा था, तभी सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बस ने उसे टक्कर मार दी।
सुबह करीब 11:30 बजे जांजगीर-चांपा जिले के मुलमुला थाना क्षेत्र के ग्राम रेमंड परसदा निवासी 25 वर्षीय हरवंश यादव पिता केजू राम यादव अपनी बाइक ( सीजी 11 बीपी 2973) से पचपेड़ी की ओर से जोंधरा जा रहा था। इसी दौरान ग्राम लोरहाबोर मोड़ के पास सामने से आ रही पुष्पराज ट्रैवल्स की बस (सीजी 10 जी 1281) ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी तेज थी कि हरवंश यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा होते ही आसपास से गुजर रहे लोगों ने डायल 112 को सूचना दी। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घायल को मस्तूरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने के लिए रवाना हुई। रास्ते में 108 एम्बुलेंस मिलने पर घायल को उसमें शिफ्ट किया गया और अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
पचपेड़ी पुलिस ने घटनास्थल से बस को जब्त कर लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।


