बिलासपुर
सेंट्रल जेल की 22 फीट दीवार फांदकर फरार हुआ बंदी, रात में गांव से पकड़ा गया
09-Jun-2025 2:40 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
'छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 9 जून। बिलासपुर सेंट्रल जेल से रविवार को चोरी के आरोप में बंद एक युवक 22 फीट ऊंची दीवार फांदकर फरार हो गया। हैरानी की बात यह रही कि जेल में सुरक्षा का दावा करने वाले अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं लगी। भागते समय किसी भी सुरक्षा गार्ड ने उसे नहीं रोक पाए। देर रात उसे पकड़कर दोबारा जेल भेज दिया गया।
जानकारी के मुताबिक, मस्तूरी थाना क्षेत्र के एक चोरी के मामले में राजा गोंड़ (22 वर्ष) को 3 मई को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। वह फिलहाल विचाराधीन बंदी के तौर पर जेल में था। रविवार को राजा जेल के अस्पताल वार्ड से पहले एक छोटी दीवार कूद गया। इसके बाद उसने 22 फीट ऊंची जेल की बाहरी दीवार पर चढ़कर छलांग लगा दी और बाहर भाग निकला।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


