बिलासपुर

तलाक के बाद पति पर फर्जी डिग्री से नौकरी हासिल करने की रिपोर्ट दर्ज कराई महिला ने
29-May-2025 2:03 PM
तलाक के बाद पति पर फर्जी डिग्री से नौकरी हासिल करने की रिपोर्ट दर्ज कराई महिला ने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 29 मई। बिलासपुर शहर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने अपनी पत्नी की फार्मेसी डिग्री को स्कैन कर अपने नाम से फर्जी मार्कशीट तैयार कर ली और उसे दिखाकर एक नामी फार्मा कंपनी में एरिया मैनेजर की नौकरी भी हासिल कर ली। मामला सामने आने पर पीड़िता ने सिविल लाइन थाना में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है।

जानकारी के अनुसार, सरकंडा के राजकिशोर नगर निवासी शालिनी कलशा ने बी.फार्मा की पढ़ाई पूरी की है। उसकी शादी संकल्प तिवारी नामक युवक से हुई थी, लेकिन आपसी विवाद के चलते दोनों का तलाक हो गया। तलाक के बाद संकल्प ने दूसरी शादी कर ली।

 

 

शालिनी का आरोप है कि संकल्प ने बिना अनुमति के उसकी बी.फार्मा की मार्कशीट स्कैन की और उसे एडिट कर अपने नाम से एक फर्जी डिग्री तैयार कर ली। इसके आधार पर वह वर्तमान में एस्ट्रा जेनेका फार्मा कंपनी में एरिया मैनेजर के पद पर काम कर रहा है। इससे पहले भी वह कई नामी कंपनियों — जीएसके प्राइवेट लिमिटेड, कैडिला फार्मा, सीरिया, वेनवटी और एमएसडी में भी कार्य कर चुका है।

शिकायत मिलने पर सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी संकल्प तिवारी को पूछताछ के लिए थाने बुलाया। पूछताछ में उसने दावा किया कि उसने यह सब पत्नी की सहमति से किया था। हालांकि, पुलिस ने दोनों के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

सिविल लाइन थाना प्रभारी एस.आर. साहू ने बताया कि प्राथमिक जांच में फर्जी मार्कशीट तैयार करने का मामला सामने आया है। अब पुलिस संबंधित फार्मा कंपनियों से दस्तावेज मंगाकर यह जांच करेगी कि कहीं नौकरी में धोखाधड़ी तो नहीं हुई। पुष्टि होने पर आरोपी के खिलाफ विधि अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।


अन्य पोस्ट