बिलासपुर

आजमगढ़ से आरोपी को गिरफ्तार कर लाई पुलिस
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 23 मई। 6 लाख रुपये लेकर फरार एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के मैनेजर को सीपत पुलिस ने आजमगढ़ यूपी से गिरफ्तार किया है।
मोपका थाना सरकंडा निवासी, वर्तमान में ग्राम पंधी, थाना सीपत में रह रहे सुब्रतो राय ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह वर्ष 2022 से बिलासपुर रोड कैरियर ट्रांसपोर्ट कंपनी में ट्रांसपोर्ट मैनेजर के रूप में कार्यरत हैं। उन्हीं की कंपनी में आरोपी अनुराग पाण्डेय (24 वर्ष) सीनियर ट्रांसपोर्ट मैनेजर के पद पर काम करता था और कंपनी के कैश का इंचार्ज भी वही था। अनुराग ने ट्रांसपोर्ट कंपनी से नगद 6 लाख रुपये का गबन किया और कंपनी के लॉकर की चाबी अपने पास रखते हुए रकम लेकर फरार हो गया। सुब्रतो की शिकायत पर थाना सीपत में प्रकरण दर्ज किया गया।
थाना प्रभारी गोपाल सतपथी के निर्देशन में एक विशेष टीम बनाई गई और साइबर सेल की मदद से आरोपी की लोकेशन ट्रेस की गई। आरोपी अपने गांव पंडौली (आजमगढ़, यूपी) में छिपा हुआ था, जिसे वहां से गिरफ्तार कर सीपत लाया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया और बताया कि रकम बहन की शादी में खर्च की गई। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।