बिलासपुर

गवाहों को वारंट तामीली में लापरवाही, 4 आरक्षक निलंबित
09-May-2025 2:04 PM
गवाहों को वारंट तामीली में लापरवाही, 4 आरक्षक निलंबित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 9 मई ।
पुलिस विभाग में लापरवाही पर अनुशासनात्मक कार्रवाई हुई है। न्यायालय के आदेशों की अनदेखी और समंस-वारंट की तामीली में लापरवाही को गंभीर मानते हुए एसएसपी रजनेश सिंह ने एक महिला आरक्षक सहित 4 आरक्षकों को निलंबित कर दिया है।

थाना तोरवा क्षेत्र में विचाराधीन एक आपराधिक मामले की सुनवाई के दौरान गवाहों के कोर्ट में उपस्थित न होने पर न्यायिक कार्य प्रभावित हुआ। जब मामले की जांच हुई तो सामने आया कि समन और वारंट की समय पर तामीली नहीं की गई थी। इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। निलंबित 3 आरक्षक राजू सिन्हा, मनोज कुलमित्र और रोहित पाटले थाना तोरवा में तथा महिला आरक्षक शोभा तिर्की जिला पुलिस कार्यालय में कार्यरत थे। 

इन चारों पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्रारंभिक जांच के आधार पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए निलंबन का आदेश जारी कर दिया गया है।


अन्य पोस्ट