बिलासपुर

आयुक्त से शिकायत के बाद छेड़छाड़ के आरोपी डॉक्टर का तबादला
06-Apr-2025 1:26 PM
आयुक्त से शिकायत के बाद छेड़छाड़ के आरोपी डॉक्टर का तबादला

सत्र न्यायालय ने अग्रिम जमानत की अर्जी खारिज की

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बिलासपुर, 6 अप्रैल।
सिम्स मेडिकल कॉलेज, बिलासपुर में यौन उत्पीडऩ के आरोपों का सामना कर रहे मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ. पंकज टेंभुर्णीकर का अंबिकापुर तबादला कर दिया गया है। आरोपी डॉक्टर को नए कार्यस्थल के लिए रिलीव भी कर दिया गया है, जिससे पीडि़ता को मामूली राहत मिली है।

उल्लेखनीय है कि एमडी मेडिसिन द्वितीय वर्ष की एक छात्रा ने डॉ. टेंभुर्णीकर के खिलाफ छेड़छाड़ और यौन शोषण की शिकायत करते हुए 22 फरवरी को सिटी कोतवाली में एफआईआर दर्ज करवाई थी। मामले के सामने आने के तुरंत बाद चिकित्सा शिक्षा आयुक्त किरण कौशल ने आरोपी के तबादले की अनुशंसा राज्य शासन से की थी, लेकिन तब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।

 

 

पीडि़ता का आरोप है कि डॉ. टेंभुर्णीकर लगातार कॉलेज आ रहे थे और गवाहों एवं साक्ष्यों को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे थे। इससे मानसिक रूप से परेशान होकर छात्रा ने आयुक्त किरण कौशल से मिलकर अपनी व्यथा साझा की थी। आयुक्त ने उस समय बताया था कि पहले ही शासन को स्थानांतरण की अनुशंसा भेजी जा चुकी है।

हालांकि आरोपी डॉक्टर की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो सकी है, जबकि उनकी जमानत याचिका सत्र न्यायालय से खारिज हो चुकी है। छात्रा और उसके परिजन लगातार न्याय की मांग कर रहे हैं।


अन्य पोस्ट