बिलासपुर

डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन का जीएम ने किया निरीक्षण
06-Apr-2025 1:11 PM
डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन का जीएम ने किया निरीक्षण

अमृत भारत स्टेशन योजना पूरी होने पर यात्रियों को मिलेगी नई सुविधाएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बिलासपुर, 6 अप्रैल।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने शनिवार को डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन का दौरा कर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस योजना के अंतर्गत स्टेशन पर यात्रियों के लिए आधुनिक एवं उन्नत सुविधाओं का विकास किया जा रहा है।

डोंगरगढ़ स्टेशन धार्मिक दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मां बमलेश्वरी देवी के मंदिर के समीप स्थित है। यहाँ प्रतिवर्ष देशभर से लाखों श्रद्धालु दर्शन हेतु पहुंचते हैं, जिसके चलते स्टेशन पर यात्रियों की संख्या हमेशा बनी रहती है। इसी को ध्यान में रखते हुए स्टेशन को सुविधायुक्त बनाना प्राथमिकता में रखा गया है।

निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक प्रकाश ने स्टेशन परिसर में हो रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और उपस्थित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी निर्माण और विकास कार्य समय-सीमा के भीतर और उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण किए जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि इन सुविधाओं से न केवल स्थानीय यात्रियों को लाभ मिलेगा, बल्कि तीर्थयात्रियों को भी एक बेहतर और सुलभ यात्रा का अनुभव प्राप्त होगा।

 

 

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत डोंगरगढ़ स्टेशन को एक आधुनिक, सुविधा-सम्पन्न और यात्री केंद्रित मॉडल स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिससे क्षेत्रीय विकास को भी गति मिलेगी।

निरीक्षण के समय रेलवे मुख्यालय और नागपुर मंडल के वरिष्ठ अधिकारी एवं रेलवे कर्मचारी भी मौजूद थे।
इस मौके पर स्टेशन पर चल रही परियोजनाओं को लेकर सकारात्मक चर्चा हुई और यात्रियों को सर्वोत्तम सुविधाएं प्रदान करने के संकल्प को दोहराया गया।


अन्य पोस्ट