बिलासपुर

रेलवे की महिला हैंडबॉल टीम ने जीता स्वर्ण
06-Apr-2025 1:08 PM
रेलवे की महिला हैंडबॉल टीम ने जीता स्वर्ण

जोन की पांच खिलाडिय़ों ने दिखाया दम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बिलासपुर, 6 अप्रैल।
उत्तर प्रदेश के हाथरस में आयोजित 53वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय हैंडबॉल चैम्पियनशिप में भारतीय रेल की महिला टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबले में हिमाचल प्रदेश को पराजित कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इस  जीत में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की पांच महिला खिलाडिय़ों का विशेष योगदान रहा।

रायपुर रेल मंडल के यांत्रिकी विभाग में टेक्नीशियन-3 के पद पर कार्यरत पंकज, मीनू, निकी, गौरव और काजल ने अपने बेहतरीन खेल कौशल और समर्पण से टीम को विजयी बनाने में अहम भूमिका निभाई।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने इस उपलब्धि पर विजेता खिलाडिय़ों, कोच और पूरे सहायक स्टाफ को बधाई दी।
 


अन्य पोस्ट