बिलासपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 6 अप्रैल। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर में दाखिल जनहित याचिका संजय रजक बनाम छत्तीसगढ़ राज्य एवं अन्य के निर्देशों के पालन में शनिवार को पेंड्रीडीह बायपास क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की गई। कलेक्टर बिलासपुर के आदेश पर यह अभियान नायब तहसीलदार बोदरी के नेतृत्व में चलाया गया।
सुबह 10 बजे से शुरू हुई इस कार्रवाई में पुलिस बल के सहयोग से रायपुर रोड स्थित पेंड्रीडीह बायपास के इर्द-गिर्द सडक़ मद और घास भूमि पर किए गए अवैध कब्जों को हटाया गया। कार्रवाई के दौरान कुल 26 लोगों द्वारा किए गए बेज़ा कब्जों को हटाया गया, जिनमें दुकान, मकान और ठेलों का निर्माण शामिल था।
जिन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई, उनके नाम इस प्रकार हैं :- पुरुषोत्तम, सुधाराम, महेश साहू, कृष्ण कुमार, सुल्तान, रामप्यारी, मिलउराम, हसन अंसारी, कन्हैयालाल, मनीष गढ़वाल, रामप्रसाद, दसरू पाल, राहुल नाग, संजू सिंह, तितरा, राजू, अशोक श्रीवास, प्रताप, कुंज बिहारी, नरेंद्र कुमार, धनीराम साहू, दुकालू और प्रेम साहू। अभियान में राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, एनएचएआई तथा स्थानीय पंचायत की टीमों ने संयुक्त रूप से भाग लिया।