बिलासपुर

नववर्ष शोभायात्रा की तेज डीजे से गिरा मकान का छज्जा, पांच घायल
31-Mar-2025 1:28 PM
नववर्ष शोभायात्रा की तेज डीजे से गिरा मकान का छज्जा, पांच घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बिलासपुर, 31 मार्च।
मस्तूरी इलाके में डीजे की तेज ध्वनि और कंपन के कारण एक मकान का छज्जा गिर गया, जिसमें चार बच्चों सहित 5 लोग घायल हो गए।

थाना क्षेत्र के मल्हार में नववर्ष के मौके पर शोभायात्रा निकाली गई थी। जुलूस के साथ तेज डीजे भी बज रहा था। जुलूस रात करीब 8:30 बजे केंवटपारा पहुंचा, तब कंपन के कारण टुकेश केंवट के घर के सामने बना एक छज्जा गिर गया। वहां उस समय वहां पर कई लोग शोभायात्रा देखने खड़े थे, जो मलबे की चपेट में आ गए।

हादसे में पांच लोग घायल हुए, जिनमें चार बच्चे भी शामिल हैं। घायलों का नाम चंद्रशेखर केंवट (25), प्रशांत केंवट (11), दीपक केंवट (15), दीपेश केंवट (14) तथा हेमंत कैवर्त (13) बताया गया है।

घायलों को स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद तीन की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें बिलासपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इनमें से दो को बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस जांच में सामने आया कि मकान का छज्जा डीजे की तेज ध्वनि और कंपन के कारण वह अचानक भरभराकर गिरा।

घटना की सूचना मिलने पर मस्तूरी थाना प्रभारी हरीश टांडेकर टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की। मल्हार चौकी पुलिस ने बताया कि डीजे संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और उसकी तलाश जारी है।


अन्य पोस्ट