बिलासपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 27 मार्च। रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में ऑपरेशन थिएटर (ओटी) सुविधा प्रारंभ कर दी गई है। इस सुविधा के शुरू होने से अब सिजेरियन प्रसव और महिला नसबंदी (एल.टी.टी.) के लिए मरीजों को बिलासपुर जाने की जरूरत नहीं होगी।
मालूम हो कि कलेक्टर अवनीश शरण और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. प्रमोद तिवारी ने हाल में कई रतनपुर सीएचसी का निरीक्षण किया था। कलेक्टर ने ओटी संचालन के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे, जिसके तहत जरूरी उपकरण और दवाएं मुहैया कराई गईं। इसके बाद सिम्स, बिलासपुर द्वारा तीन बार कल्चर टेस्ट करवाया गया। अंतिम रिपोर्ट निगेटिव आने पर ओटी को संचालन के लिए उपयुक्त माना गया और 26 मार्च से महिला नसबंदी ऑपरेशन की सुविधा शुरू कर दी गई।
रतनपुर क्षेत्र की एक महिला का पहला सफल नसबंदी ऑपरेशन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर के डॉ. शीला शाह (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ. नेहुल झा (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ. निधि कोर्राम (निश्चेतना विशेषज्ञ) और नर्सिंग स्टाफ की टीम ने किया। ऑपरेशन के दौरान सीएचसी प्रभारी अधिकारी डॉ. विजय चंदेल भी मौजूद रहे।
सीएमएचओ डॉ. प्रमोद तिवारी ने ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. निखिलेश गुप्ता को निर्देश दिया कि इस सुविधा की जानकारी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और मितानिनों तक पहुंचाई जाए, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस सेवा का लाभ उठा सकें। आने वाले समय में अन्य सर्जरी सेवाएं भी शुरू करने की योजना है।


