बिलासपुर

ऑनलाइन जॉब के नाम पर 19.38 लाख की ठगी, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
27-Mar-2025 1:20 PM
 ऑनलाइन जॉब के नाम पर 19.38 लाख की ठगी, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 27 मार्च। घर बैठे अधिक मुनाफा कमाने का लालच देकर एक युवक से 19 लाख 38 हजार 731 रुपए ठग लिए गए। पीड़ित को न तो वादा किया गया लाभ मिला और न ही जमा की गई रकम वापस की गई। ठगी का एहसास होने पर युवक ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।
सिविल लाइन पुलिस के अनुसार, शुभम विहार निवासी उत्तम सिंह श्रोवाणी (45) को 23 फरवरी को एक मैसेज प्राप्त हुआ, जिसमें ऑनलाइन जॉब के जरिए मोटी कमाई का ऑफर दिया गया था। मैसेज भेजने वाली महिला ने अपना नाम पार्वती बताया और खुद को मुंबई निवासी बताते हुए कोची (केरल) से जुड़ा बताया। उसने दावा किया कि वह रेडफाइन नामक कंपनी से जुड़ी है, जो एक अमेरिकी रियल एस्टेट फर्म है और भारत में रेंट डॉट कॉम के माध्यम से काम कर रही है।

ऑफर के अनुसार, व्यक्ति को रोजाना 75 किराए के मकानों की समीक्षा करनी थी, जिसके बदले 10,000 रुपये निवेश पर 3,000 रुपये प्रतिदिन मुनाफे का लालच दिया गया। ठगी का शिकार उत्तम सिंह 7 से 9 मार्च के बीच चार किश्तों में 51,241 रुपये जमा कर चुका था, जिसके बाद कंपनी ने तीन किश्तों में 70,817 रुपये का भुगतान भी किया। इससे विश्वास बढ़ा और उसने आगे निवेश जारी रखा।
10 मार्च को कंपनी की "एनिवर्सरी सेलिब्रेशन" का बहाना बनाकर कम से कम 1 लाख रुपये जमा करने की शर्त रखी गई और बड़े मुनाफे का लालच दिया गया। इसके बाद कंपनी के कस्टमर सपोर्ट द्वारा अलग-अलग लिंक दिए जाते रहे और सुरक्षा का हवाला देकर लगातार निवेश कराया गया।

 

इसके तहत 10 मार्च को 1 लाख रुपये जमा करने के बाद, उत्तम सिंह को चैप्टर लीज कूपन नामक एक स्कीम में 2 लाख 25 हजार 59 रुपये और जमा करने के लिए कहा गया, जिसमें 7 गुना प्रॉफिट का दावा किया गया था। 11 मार्च को यह राशि जमा करने के बाद, अगले दिन फिर 4 लाख 53 हजार 224 रुपये निवेश कराने के लिए 30 गुना मुनाफे का प्रलोभन दिया गया।

आखिरी चरण में, कस्टमर सपोर्ट के सदस्य शिवा प्रकाश (सीनियर एडमिन), एजेंट पार्वती और अन्य टेलीग्राम एडमिन ने लगातार दबाव डालते हुए 11 लाख 60 हजार 448 रुपये और जमा करने के लिए मजबूर किया।
बार-बार पैसे मांगने और कोई वास्तविक लाभ न मिलने पर उत्तम सिंह को ठगी का एहसास हुआ, जिसके बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


अन्य पोस्ट