बिलासपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 26 मार्च। मां कर्मा जयंती के अवसर पर साहू समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा कि मां कर्मा के नाम पर विशेष डाक टिकट जारी होना समाज के लिए गर्व और सम्मान का विषय है। इससे न केवल सांस्कृतिक धरोहर को राष्ट्रीय पहचान मिली है, बल्कि यह समाज की एकजुटता और योगदान का भी प्रतीक है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उप-मुख्यमंत्री अरुण साव, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन कुमार साय, प्रदेश महामंत्री एवं धमतरी महापौर जगदीश रोहरा, विधायक मोतीलाल साहू, टहल साहू, रोहित साहू, संदीप साहू, दीपक साहू, पूर्व सांसद लखन लाल साहू, चंदू लाल साहू, पूर्व विधायक खिलावन साहू सहित समाज के जनप्रतिनिधि, नेता और नागरिक उपस्थित रहे।
तीन दिन चलेगा सेवा अभियान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिलासपुर आगमन के अवसर पर जीवन संस्कार सेवा समिति एवं विभिन्न संगठनों के युवाओं द्वारा सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। यह पहल आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तथा बिलासपुर सांसद तोखन साहू के मार्गदर्शन में हो रही है।
इस अभियान के तहत रक्तदान, वृक्षारोपण एवं श्रमदान जैसे कार्यक्रमों के साथ-साथ लोककल्याणकारी योजनाओं पर जागरूकता बढ़ाने हेतु रचनात्मक वीडियो भी तैयार किए जा रहे हैं। इन वीडियो में मां महामाया रतनपुर, मरही माता, मल्हार स्थित डिडेंश्वरी मंदिर, ताला गांव, मदकुदीप सहित छत्तीसगढ़ के प्रमुख धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों को शामिल किया गया है।
इस केतहत रक्तदान शिविर 27 मार्च को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक केंद्रीय गुरु घासीदास विश्वविद्यालय गेट के पास लगेगा।
28 मार्च को सुबह 7 बजे से 9 बजे तक हरियर ऑक्सीजन जोन, सेंदरी में वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया जाएगा। 29 मार्च को सुबह 7:30 बजे से 9:30 बजे तक मां महामाया मंदिर रतनपुर के तालाब परिसर में श्रमदान कर सफाई अभियान चलाया जाएगा।


