बिलासपुर

बिलासपुर स्टेशन में जनरल टिकट व आरक्षण काउंटर की जगह बदली
31-Jan-2025 2:10 PM
बिलासपुर स्टेशन में जनरल टिकट व आरक्षण काउंटर की जगह बदली

पुनर्विकास कार्य पूरा होते तक जारी रहेगी नई व्यवस्था

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बिलासपुर, 31 जनवरी।
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बिलासपुर रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्य जारी है, जिसके चलते रेलवे प्रशासन ने टिकट बुकिंग व्यवस्था में अस्थायी परिवर्तन किए हैं। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अनारक्षित टिकट काउंटर और आरक्षण केंद्र (पीआरएस) को नए स्थानों पर स्थानांतरित किया गया है।

बदलाव के तहत, गेट नंबर 03 पर स्थित अनारक्षित टिकट काउंटर को गेट नंबर 01 के पास स्थित आरक्षण केंद्र में स्थानांतरित किया गया है।  आरक्षण केंद्र (पीआरएस) को अस्थायी रूप से स्काउट गाइड विंग (टीटीई विश्राम गृह के पीछे, साईं मंदिर स्टेशन रोड) में स्थानांतरित किया गया है। अब यात्रियों की आवाजाही के लिए गेट नंबर 01 और 02 पूरी तरह खुले रहेंगे, जहां ड्रॉप एंड गो सुविधा भी उपलब्ध होगी। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से स्टेशन पर समय से पहले पहुंचने और नए आरक्षण केंद्र व टिकट बुकिंग स्थान को ध्यान में रखते हुए यात्रा की योजना बनाने का अनुरोध किया है। यह अस्थायी व्यवस्था स्टेशन पुनर्विकास कार्य के पूरा होने तक जारी रहेगी।


अन्य पोस्ट