बिलासपुर

त्रिलोक ने मेयर पद के लिए बगावत की, बोदरी में सामूहिक इस्तीफे से कांग्रेस में हड़कंप
28-Jan-2025 12:11 PM
 त्रिलोक ने मेयर पद के लिए बगावत की, बोदरी में सामूहिक इस्तीफे से कांग्रेस में हड़कंप

देर रात सूची संशोधित कर 7 वार्डों में नाम बदलने पर भी असंतोष, बैज का फूंका पुतला  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 28 जनवरी। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस में टिकट बंटवारे के बाद से विवाद और बगावत तेज हो गई। बिलासपुर नगर निगम में मेयर पद के लिए प्रमोद नायक का नाम फाइनल होने पर कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने निर्दलीय लड़ने का ऐलान कर दिया है। वहीं, बोदरी नगर पंचायत में अध्यक्ष प्रत्याशी चयन के खिलाफ नाराज 14 वार्ड पार्षद प्रत्याशियों ने सामूहिक इस्तीफा देकर कांग्रेस की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।

प्रमोद नायक के नाम की घोषणा होते ही त्रिलोक श्रीवास ने ऐलान किया कि वह आज 28 जनवरी को मेयर पद के लिए कांग्रेस से नामांकन दाखिल करेंगे। उनका कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि पार्टी उनके नाम पर बी-फॉर्म जारी करेगी। अगर ऐसा नहीं हुआ, तो वह अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ आगे की रणनीति तय करेंगे।

बोदरी नगर पंचायत में अध्यक्ष प्रत्याशी विमला सुनील साहू के नाम की घोषणा पर असहमति जताते हुए 14 वार्ड पार्षद प्रत्याशियों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है। नाराज पार्षदों का कहना है कि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने सर्वसम्मति से नीलम विजय वर्मा के नाम का प्रस्ताव भेजा था, लेकिन पार्टी ने अचानक विमला सुनील साहू को प्रत्याशी बना दिया। इससे नाराज होकर सभी पार्षद प्रत्याशियों ने पार्टी आलाकमान को व्हाट्सएप पर इस्तीफा भेज दिया और निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया।

बिलासपुर में पार्षद और मेयर पद के लिए टिकट बंटवारे को लेकर सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने जमकर हंगामा किया। नाराज कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के खिलाफ नारेबाजी की और उनका पुतला भी फूंका। उनका कहना है कि टिकट वितरण में गुटबाजी चली। मेयर और पार्षद पद के टिकट के लिए शैलेष पांडेय, अटल श्रीवास्तव, विजय पांडेय की ही बात सुनी गई। पूर्व महापौर रामशरण यादव के एक भी नाम को हरी झंडी नहीं मिली।

कांग्रेस ने सोमवार को तीन बार पार्षद प्रत्याशियों की सूची बदली। पहली सूची में 40 वार्डों के नाम थे, जबकि दूसरी सूची में 70 वार्डों के नाम शामिल किए गए। लेकिन, इन सूची में कई पुराने दावेदारों के नाम कट गए, जिससे नाराजगी और बढ़ गई। देर रात जारी तीसरी सूची में सात वार्डों के प्रत्याशियों को फिर बदल दिया गया।

इधर जीपीएम जिले में भी टिकट वितरण से नाराज होकर पेंड्रा के ब्लॉक अध्यक्ष प्रशांत श्रीवास व गौरेला ब्लाक उपाध्यक्ष शंकर पटेल ने कांग्रेस से इस्तीफा देते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।


अन्य पोस्ट