बिलासपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 23 जनवरी। भिलाई विधानसभा चुनाव में विधायक देवेंद्र यादव के निर्वाचन को चुनौती देने वाली बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे द्वारा दायर इस चुनाव याचिका पर बुधवार को जस्टिस राकेश मोहन पांडे की सिंगल बेंच में मामले की सुनवाई हुई।
विधायक देवेंद्र यादव के वकील बीपी शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में लंबित एक मामले का हवाला देते हुए सुनवाई के लिए और समय मांगा।
कोर्ट ने दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद अगली सुनवाई की तारीख 4 फरवरी 2025 तय की है। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने विधायक के वकील को अंतिम मौका दिया था और नाराजगी जाहिर की थी। वकील ने उस समय दलील दी थी कि विधायक जेल में हैं और उनसे मिलने में दिक्कत हो रही है, इसलिए जवाब देने में देरी हुई।
हालांकि, याचिकाकर्ता के वकील एनके शुक्ला ने यह दावा किया था कि विधायक के वकील जेल में उनसे कई बार मुलाकात कर चुके हैं। उन्होंने कोर्ट के समक्ष उन तारीखों का जिक्र भी किया, जब मुलाकातें हुई थीं। इस पर कोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए विधायक के वकील को जवाब पेश करने के लिए 10 दिन का अंतिम समय दिया। अब,दोनों पक्षों को फिर से सुनवाई के लिए समय दिया गया है, और 4 फरवरी को इस मामले में अगली सुनवाई होगी।


