बिलासपुर

एक ही समाज के 2 सामुदायिक भवन, वार्डवासियों ने जताई आपत्ति
07-Jan-2025 7:29 PM
एक ही समाज के 2 सामुदायिक भवन, वार्डवासियों ने जताई आपत्ति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

करगी रोड (कोटा ) , 7 जनवरी। वार्ड नंबर 11 में स्थित शासकीय स्थल पर विधायक मद के द्वारा रजक समाज का सामुदायिक भवन बनाए जाने पर वार्ड नंबर 11 में निवासरत लोगों ने एसडीएम कोटा को ज्ञापन देकर आपत्ति दर्ज कराई।

आपत्ति में वार्डवासियों के द्वारा बताया गया कि कोटा विधायक मद से सामुदायिक भवन निर्मित किया जाना है, परंतु  रजक समाज का पूर्व में ही वार्ड नंबर 8 में सामुदायिक भवन निर्मित है और उसके आसपास भी अभी जगह पर्याप्त मात्रा में है। एक ही समाज के द्वारा नगर में दो जगह अलग-अलग सामुदायिक भवन बनाए जाना सही नहीं होगा। अगर नगर पंचायत कोटा के अधिकारियों के द्वारा वार्ड नंबर 11 में ही सामुदायिक भवन निर्माण कराया जाना है तो वह सर्व  समाज के लिए बनाया जाना उचित होगा।

 एसडीएम को ज्ञापन सौंपने में पुनेश कुमार, कांत शर्मा, अंबिका मनिकपुरी, मोहन कोरी, शकुंतला सोनी, चमन गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।

कोटा के एसडीएम एसएस दुबे का कहना है कि नगर पंचायत कोटा के वार्ड क्रमांक 11 वार्डवासियों के द्वारा उक्त मामले की शिकायत की गई है, जिसकी जांच के लिए नगर पंचायत सीएमओ को आदेशित किया गया है। जांच उपरांत रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


अन्य पोस्ट