बिलासपुर
माह भर से आम रास्ता बंद होने से ग्रामीण परेशान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
करगीरोड ( कोटा), 5 जनवरी। कोटा जनपद पंचायत ग्राम पंचायत खुरदूर में सरपंच और सचिव की मनमानी से ग्रामीणों का आम रास्ता बंद होने से ग्रामीण, किसान, स्कूली बच्चों को बेवजह परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
गौरतलब है कि ग्राम पंचायत खुरदूर - मौहाकापा जाने वाले मार्ग को एक माह से तोंद पाइप डालने के खोदकर छोड़ दिया है, वहीं ग्रामीण से आम रास्ता बंद होने से आने-जाने के काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत खुरदूर के सरपंच और सचिव को अवगत मौखिक रूप से बार बार बोलने से पाइप लाइन डालने का काम नहीं करा पा रहा है। सरपंच और सचिव की अनदेखी से किसी दिन रात के समय अंधेर में कोई भी अनहोनी दुर्घटना भी वाहनों को आते-जाते घट सकती है। आरोप लगाया कि सरपंच और सचिव को बोलने से पाइप लाइन डालने के एक माह से जेसीबी मशीन नहीं मिलने का बहाना बनाकर टाल दिया जाता है, वहीं गुणवत्ताविहीन पाइप डालने के रखा गया है।
खुरदूर और मौहाकापा जाने वाले मार्ग पर दिन भर भारी वाहनों का आना-जाना लगा रहता है, इसके बाद भी उच्च अधिकारियों की अनदेखी से काम नहीं हो पा रहा है।


