बिलासपुर

न्यू ईयर मनाने निकली इंजीनियरिंग छात्रा की सड़क हादसे में मौत
02-Jan-2025 3:03 PM
 न्यू ईयर मनाने निकली इंजीनियरिंग छात्रा की सड़क हादसे में मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 2 जनवरी।
 गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी में सिविल इंजीनियरिंग की तीसरे वर्ष की छात्रा निधि यादव (22) की बुधवार सुबह सड़क हादसे में मौत हो गई। मुंबई निवासी निधि अपने दोस्तों के साथ न्यू ईयर मनाने कोटा के औरापानी जा रही थी।

घटना लोखंडी ओवरब्रिज के पास ढलान पर हुई, जब तेज रफ्तार हाइवा ने स्कूटी को टक्कर मार दी। स्कूटी सुमित नाम का छात्र चला रहा था, जबकि निधि पीछे बैठी थी। टक्कर के बाद निधि सड़क पर गिर गई और हाइवा के पहिए के नीचे आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

निधि यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी। घटना के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने मुंबई में रहने वाले उसके परिजनों को सूचना दी।  

हादसे के वक्त निधि और उसके 15 दोस्त पिकनिक के लिए औरापानी जा रहे थे। सभी तुर्काडीह पुल पार कर सकरी की ओर बढ़ रहे थे। आरओबी से नीचे उतरते समय यह हादसा हुआ। टक्कर के बाद हाइवा चालक मौके से फरार हो गया।

घटना की सूचना मिलने पर सकरी थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा तैयार किया। छात्रों की रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात हाइवा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस हाइवा और उसके चालक की तलाश में जुटी है।


अन्य पोस्ट