बिलासपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
करगीरोड(कोटा), 31 दिसंबर। बिलासपुर जिले के कोटा के रामगोपाल पालीवाल ने अपने 60वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में नि:शुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद का नि:शुल्क ऑपरेशन का विशाल आयोजन 27 दिसम्बर को अग्रसेन भवन करगीरोड कोटा में सुबह 10 से दोपहर 4 बजे तक किया गया।
विशाल नेत्र शिविर एमजीएमआई हॉस्पिटल रायपुर एवं पालीवाल गोयल परिवार कोटा द्वारा कराया गया। मोतियाबिंद नि:शुल्क ऑपरेशन के लिए राशन कार्ड एवं आधार कार्ड साथ लाना अनिवार्य था। मोतियाबिंद का ऑपरेशन एम.जी.एम.आई. इंस्टीट्युट रायपुर में नि:शुल्क किया जाएगा ऑपरेशन योग्य मरीजों को उसी दिन शाम को रायपुर ले जाया गया। आने-जाने रहने एवं भोजन, ऑपरेशन निशुल्क, दवाई, चश्मा आदि का व्यय पालीवाल गोयल परिवार द्वारा किया गया।
शिविर को विशेष रूप से सहयोग रामगोपाल अग्रवाल, प्रवेश अग्रवाल करगीरोड कोटा के द्वारा किया गया। उक्त विशाल महाशिविर में कोटा क्षेत्र के 500 सौ मरीजों की जांच हुई। जांच में174 मोतियाबिंद के मरीज मिले, उनका ऑपरेशन रायपुर में कराया जा रहा है।


