बिलासपुर
दो लाख रुपये नगद बरामद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 30 दिसंबर। शहर के चर्चित होटल हेवेंस पार्क में अवैध गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बार का लाइसेंस निलंबित होने के महज 24 घंटे बाद ही होटल में जुए का खेल जारी मिला। शनिवार रात पुलिस ने छापा मारकर 10 लोगों को गिरफ्तार किया और मौके से करीब दो लाख रुपये नकद और ताशपत्तियां बरामद कीं।
तारबाहर थाना और सिविल लाइन पुलिस की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की। होटल संचालक आकाश जीवनानी और मैनेजर मुकेश कुमार निषाद को भी हिरासत में लिया गया है। सभी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
बीते 6 दिसंबर को आबकारी विभाग ने होटल के बार में छापा मारकर हरियाणा की शराब बरामद की थी। इसके बाद कलेक्टर ने 15 दिनों के लिए बार का लाइसेंस निलंबित कर शनिवार सुबह बार को सील कर दिया था। बावजूद इसके, रात में अवैध गतिविधियां जारी पाई गईं। गिरफ्तार आरोपियों में रसीद बक्श (54), जरहाभाठा शाहिल मौर्य (29), शनिचरी ऋषभ शर्मा (35), रामाग्रीन सिटी सुमित पंजवानी (24), कपिल नगर मनीष पंजवानी (29), धान मंडी विशाल अंचनतानी (26), सकरंडा शरद यादव (41), चांटापारा अभिनव तिवारी (40), नेहरूनगर आकाश जीवनानी (36), (होटल मालिक) तथा मुकेश कुमार निषाद (26), (होटल मैनेजर) शामिल हैं।


