बिलासपुर

हरियाणा की शराब बेचने पर हैवंस पार्क बार का लाइसेंस 15 दिनों के लिए निलंबित
29-Dec-2024 1:24 PM
हरियाणा की शराब बेचने पर हैवंस पार्क बार का लाइसेंस 15 दिनों के लिए निलंबित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 29 दिसंबर।
हरियाणा की महंगी शराब बेचने के मामले में टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित हैवंस पार्क बार का लाइसेंस 15 दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया है। प्रदेश में पहली बार है जब किसी बार का लाइसेंस इतनी लंबी अवधि के लिए सस्पेंड किया गया हो। इससे पहले अधिकतम तीन दिनों के लिए लाइसेंस निलंबन के मामले सामने आए थे।

6 दिसंबर को जिला आबकारी विभाग और राज्य के उडऩदस्ते ने संयुक्त रूप से हैवंस पार्क बार में छापा मारा। जांच के दौरान बार के अंदर हरियाणा की महंगी शराब पाई गई। इस पर बार संचालक से जवाब मांगा गया। जिला आबकारी अधिकारी नवनीत तिवारी ने बताया कि बार संचालक का जवाब संतोषजनक नहीं था, जिसके आधार पर प्रकरण तैयार कर कलेक्टर को प्रतिवेदन भेजा गया।
 


अन्य पोस्ट