बिलासपुर
बिचौलियों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया कलेक्टर ने
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 29 दिसंबर। मल्हार क्षेत्र के धान खरीदी केंद्र प्रभारी जगजीवन कुर्रे को धान खरीदी में गड़बड़ी और लापरवाही के आरोपों के चलते हटाने का निर्देश कलेक्टर अवनीश शरण ने दिया है। कलेक्टर ने एक बैठक लेकर अधिकारियों को दलालों और बिचौलियों के खिलाफ कार्रवाई तेज करने का निर्देश दिया।
कलेक्टर ने बताया कि अब तक 37 फीसदी धान का समितियों से उठाव हो चुका है। उन्होंने फड़ से धान उठाव में तेजी लाने और किसानों की सहमति से रकबा समर्पण कराने को कहा, ताकि बिचौलियों को अनुचित लाभ न मिल सके।
बैठक में बताया गया कि जिले में अब तक 3.68 लाख मैट्रिक टन धान खरीदा गया है। 78,557 किसानों को उनकी फसल का 771 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है। छोटे किसानों को समिति स्तर पर माइक्रो एटीएम के जरिए 4.76 करोड़ रुपए की राशि दी गई, जिससे बैंक जाने की आवश्यकता नहीं पड़ी।
कलेक्टर ने मौसम में बदलाव और बारिश की संभावना को देखते हुए धान की सुरक्षा के सख्त निर्देश दिए। सभी फड़ों पर धान की ढेरियों को कैप कवर से अच्छी तरह ढकने और सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी खरीदी केंद्र प्रभारियों पर सौंपी गई है।
कलेक्टर ने कहा कि असली किसानों को शासन की धान खरीदी योजना का लाभ दिलाना प्राथमिकता है। बैठक में जिला और सहकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।


