बिलासपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 20 दिसंबर। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने बिलासपुर से अंबिकापुर के बीच शुरू हुई नई उड़ान का स्वागत किया और इसे आगे किसी बड़े शहर से जोडऩे की मांग उठाई। समिति के प्रतिनिधियों आशुतोष शर्मा, रवि बनर्जी, विजय वर्मा और सुदीप श्रीवास्तव ने कहा कि यदि इस उड़ान को भोपाल या लखनऊ जैसे शहरों से जोड़ा जाए तो फ्लाई बिग एयरलाइंस को अधिक यात्री मिलेंगे, क्योंकि इन शहरों से रायपुर के लिए अन्य एयरलाइन की बड़ी फ्लाइट्स पहले से संचालित हैं।
गुरुवार को बिलासा बाई केवट एयरपोर्ट से 19 सीटर फ्लाई बिग विमान ने अंबिकापुर के लिए अपनी पहली उड़ान भरी। यह सेवा सप्ताह में तीन दिन—गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार—संचालित होगी। समिति ने फ्लाई बिग के अध्यक्ष संजय मांडविया से इसे वैकल्पिक दिनों पर चलाने का अनुरोध किया था। मांडविया ने भरोसा दिया कि जल्द ही डीजीसीए की मंजूरी के बाद उड़ान को सोमवार, गुरुवार और शनिवार के लिए पुनर्निर्धारित किया जाएगा।
उद्घाटन समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, वरिष्ठ नेता रामदेव कोसले, हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति के प्रतिनिधि सुदीप श्रीवास्तव, एयरपोर्ट डायरेक्टर एन. वीरेंद्र सिंह और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। इस पहली उड़ान में 13 सामान्य यात्रियों और फ्लाई बिग के 5 कर्मचारियों ने यात्रा की।
समिति ने नई सेवा का स्वागत करते हुए कहा कि बिलासपुर से अंबिकापुर को जोडऩा क्षेत्रीय कनेक्टिविटी के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने सुझाव दिया कि इस उड़ान को बिलासपुर से सीधे किसी बड़े शहर से जोडऩे पर यात्री संख्या में वृद्धि होगी, जिससे एयरलाइन को भी लाभ होगा।
यह उड़ान केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत शुरू की गई है, जिसका उद्देश्य छोटे शहरों को हवाई कनेक्टिविटी प्रदान करना है।


