बिलासपुर

आदिवासी समाज ने हर कालखंड में जंगल जमीन बचाने के लिए संघर्ष किया- केदार कश्यप
20-Dec-2024 1:58 PM
आदिवासी समाज ने हर कालखंड में जंगल जमीन बचाने के लिए संघर्ष किया- केदार कश्यप

शहीद वीरनारायण सिंह की 167वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाओं को सम्मानित किया मंत्री ने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 20 दिसंबर। "देश की स्वतंत्रता की लड़ाई में आदिवासी समाज का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने हर कालखंड में जल, जंगल और जमीन को बचाने के लिए संघर्ष किया है," यह बात प्रदेश के संसदीय कार्य, वन एवं जलवायु परिवर्तन, कौशल विकास और सहकारिता मंत्री केदार कश्यप ने कही। वे जरहाभाठा स्थित आदिवासी बालक-बालिका छात्रावास में शहीद वीर नारायण सिंह की 167वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।

मंत्री कश्यप ने  जोर देकर कहा कि आदिवासी समाज के संघर्षों के कारण ही आज हमारे पर्यावरण और प्राकृतिक संसाधन संरक्षित हैं। उन्होंने कहा, "छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय स्वयं आदिवासी समाज से हैं। उनकी सरकार ने वन पट्टा अधिकार प्रदान करके आदिवासी समुदाय के अधिकारों की रक्षा की है। इसके अलावा, राज्य सरकार वनोपज की खरीद को 70 से अधिक प्रकारों तक बढ़ाकर आदिवासी समुदाय को आर्थिक रूप से सशक्त कर रही है। आने वाले समय में यह संख्या और बढ़ाई जाएगी।"
छात्रावास में मौजूद बालक-बालिकाओं को संबोधित करते हुए मंत्री कश्यप ने कहा, "हमें अपने पूर्वजों के संघर्ष और आदर्शों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए। हमें अपने माता-पिता और गुरुओं का नाम रोशन करने के साथ-साथ अपनी संस्कृति को भी संरक्षित रखना है। पाश्चात्य प्रभाव से बचते हुए हमें अपनी परंपराओं को संभालकर रखना होगा।"
कार्यक्रम में भारत के विभिन्न राज्यों के जनजातीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की फोटो प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें उनके संघर्षों की गाथाएं प्रस्तुत की गईं। छात्रावास के विद्यार्थियों ने कंप्यूटर, जिम और कौशल विकास प्रशिक्षण शाला की मांग की, जिस पर मंत्री कश्यप ने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।
जनजातीय समुदाय के प्रतिभावान बच्चों को पुष्पगुच्छ और शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। मंत्री ने कहा कि यह सम्मान उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा देगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पाली-तानाखार विधायक तुलेश्वर सिंह मरकाम ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि बिंद्रा नवागढ़ विधायक जनकराम ध्रुव मौजूद रहे। इस अवसर पर डॉ. सी.एस. उईके, ब्रजेन्द्र शुक्ला, वेद सिंह मरकाम, सुभाष सिंह परते, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग सी.एल. जायसवाल, वार्ड पार्षद विजय यादव, पूर्व महापौर किशोर राय सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और उनके परिजन उपस्थित थे।

 


अन्य पोस्ट