बिलासपुर

कोरबा: घायल हाथी का इलाज शुरू, वन विभाग ने बनाई विशेष निगरानी टीम
20-Dec-2024 1:56 PM
कोरबा: घायल हाथी का इलाज शुरू, वन विभाग ने बनाई विशेष निगरानी टीम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोरबा, 20 दिसंबर। करतला वन परिक्षेत्र में घायल लोनर हाथी के मिलने से वन विभाग अलर्ट हो गया है। हाथी के पैर में गंभीर चोट के चलते वह झुंड से अलग होकर आबादी वाले क्षेत्रों में पहुंच रहा था। स्थिति को देखते हुए गुरुवार को विशेषज्ञ वन्य प्राणी चिकित्सा अधिकारियों की तीन सदस्यीय टीम कोरबा पहुंची और हाथी का इलाज शुरू किया।

डीएफओ अरविंद पीएम ने जानकारी दी कि करतला रेंज के सुईआरा जंगल में घायल हाथी का पता चला, जिसे टैम्युलाइज कर उपचार दिया गया। विशेषज्ञों ने हाथी की स्थिति का परीक्षण कर उसे आवश्यक दवाएं दीं और उसकी निगरानी के लिए एक विशेष टीम गठित की।

एक सप्ताह पहले करतला के पास पीड़िया क्षेत्र में हाथी के पैर में चोट लगने की सूचना मिली थी। माना जा रहा है कि खेल-खेल में झुंड के अन्य हाथियों के साथ टकराव में हाथी घायल हुआ। चोट के कारण वह झुंड के साथ चल-फिर नहीं पा रहा था और जंगल से निकलकर गांवों के पास मंडरा रहा था। बुधवार को हाथी करतला गांव के समीप पहुंच गया, जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।

गुरुवार को रायपुर, बिलासपुर और तमोर पिंगला से पहुंचे वन्य प्राणी चिकित्सा अधिकारियों ने हाथी का उपचार शुरू किया। डीएफओ अरविंद पीएम के साथ एसडीओ दक्षिण सूर्यकांत सोनी, एसडीओ उत्तर आशीष खेलवार और रेंजर राजेश चौहान भी मौजूद रहे। विशेषज्ञों ने हाथी को टैम्युलाइज कर पैर का परीक्षण किया और दवा दी। उपचार के बाद वन विभाग ने उसकी निगरानी के लिए करतला रेंज की विशेष टीम गठित की है।

वन विभाग का कहना है कि हाथी की स्थिति में सुधार हो रहा है। उम्मीद है कि जल्द ही वह स्वस्थ होकर अपने झुंड में वापस लौट जाएगा।  

 


अन्य पोस्ट