बिलासपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
करगीरोड (कोटा), 15 दिसंबर। कोटा नगर में कबीर कुटी कोटसागर में विधायक अटल श्रीवास्तव द्वारा सामुदायिक भवन निर्माण हेतु भूमिपूजन किया गया।
उन्होंने कहा कि सद्गुरु कबीर साहेब के सिद्धांतों पर चलकर ही समाज एवं देश में सुख शांति आ सकती है और हम गर्व के साथ कह सकते हैं कि मानिकपुरी पनिका समाज इसी राह पर चल रहा है। कबीर कुटी में सामुदायिक भवन बनने से उन्हें कार्यक्रम करने में सुविधा होगी। अपने कार्यकाल में इसे और भव्य बनाने के लिए मैं सहयोग करता रहूंगा। सभा को डॉ. ललित मानिकपुरी प्रांताध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष महंत लीलादास मानिकपुरी ने भी संबोधित किया। उनके साथ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आदित्य दीक्षित, वार्ड पार्षद गीता संतोष गुप्ता, कुलवंत सिंह विधायक प्रतिनिधि, दिलीप श्रीवास, बबलू अहिरवार पार्षद, लक्ष्मीनारायण दुबे, रामानंद तिवारी, बीना मसीह,नाजरा बेगम, संतोष मिश्रा, प्रकाश जायसवाल, फूलचंद अग्रहरि, अश्वनी टोडर, सुरेश चौहान ,मधु पांडेय सोनू मानिकपुरी, विनीता साहू , लक्ष्मीन बिंझवार, रहस यादव, कान्हा गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
इसके पहले विधायक अटल श्रीवास्तव का मानिकपुरी समाज के पदाधिकारियों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। स्वागत कर्ताओं में मानिकपुरी समाज के प्रांताध्यक्ष डॉ. ललित मानिकपुरी, रविप्रकाश मानिकपुरी अध्यक्ष कबीर कुटी, भरतदास मानिकपुरी ब्लाक अध्यक्ष, महंत लीलादास मानिकपुरी जिला अध्यक्ष, शंभूदास मानिकपुरी जिला उपाध्यक्ष, प्रेमेन्द मानिकपुरी उपाध्यक्ष कबीरकुटी,सुमिरन दास अध्यक्ष तखतपुर ब्लाक,सोहनदास जिला सह सचिव,सेवकदास जिला संगठन भोलादास संरक्षक, शेखर दीवान तुलसीदास सचिव छ ग , चंद्र प्रकाश सामाजिक न्यायाधीश,सी डी ताजन पूर्व अध्यक्ष,सेकूदास, प्रकाश दास,मनोजदास, विष्णु दास, मंगल दास, शंकरदास, रघुनंदन दास विजयदास वकील, श्यामदास, उषा देवी, प्यारी देवी, नंदिनी , भागमती गुलाबा प्रमुख रहीं।
भूमिपूजन के पूर्व कबीर कुटी में सात्विक चौका आरती कार्यक्रम हुआ, जिसे महंत सुखमदास मानिकपुरी एवं दीवान खोरबहरा दास ने सम्पन्न किया। इस अवसर पर बालमदास साहेब,बोधीदास साहेब एवं रमेशदास साहेब ने कबीर भजन प्रस्तुत किए। चौका आरती के पश्चात् भोजन भंडारा कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम का संचालन भोलादास मानिकपुरी एवं शेखर दीवान ने किया।


