बिलासपुर

नौकरी लगाने के नाम पर ठगी का आरोपी 4 साल बाद गिरफ्तार
04-Dec-2024 1:16 PM
नौकरी लगाने के नाम पर ठगी का आरोपी 4 साल बाद गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 4 दिसंबर। पुलिस ने दो लाख रुपए की ठगी के मामले में फरार चल रहे आरोपी कांति कुमार सिंह (60 वर्ष) को रायपुर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पुलिस से बचने के लिए लगातार स्थान बदल रहा था।

प्रार्थी हरिशंकर डहरिया (32 वर्ष) ने 28 जनवरी 2021 को मस्तूरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 1 जुलाई 2019 को आरोपी कांति सिंह और उसके साथियों ने जिला पुलिस बल व प्रयोगशाला शिक्षक के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर प्रार्थी और उसके भाई से 2 लाख रुपये लेकर धोखाधड़ी की।

इस मामले में पहले आरोपी कमल सोनवानी को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने लंबित मामलों के शीघ्र निराकरण के आदेश दिए, जिसके बाद पुलिस सहायता केंद्र मल्हार के प्रभारी ओंकार घर दीवान के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई शुरू की।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कांति सिंह को रायपुर में इमलीडीह क्षेत्र से सुबह की सैर के दौरान गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार कर लिया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर 3 दिसंबर को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

नगर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बघेल ने बताया कि आरोपी लंबे समय से फरार था और पुलिस से बचने के लिए बार-बार स्थान बदल रहा था। उसकी गिरफ्तारी साइबर सेल और मुखबिरों की मदद से संभव हो पाई।


अन्य पोस्ट